Friday, 10 April 2020

खुदा से पूछना है


               खुदा से पूछना है

खुदा से पूछना है इनके गुनाहों की सज़ा क्या है
कम्बख़्त कोई तो बताये दरिंदों की रज़ा क्या है l

ज़नाब फ़ख़्र क्यों दौलत का शोर-शराबा है अभी
कोई बताये जऱा मुझे दौलतमंद की वफ़ा क्या है l

ज़ुल्म की ज़ुल्मत में आखिर कब तलक रहेंगे
खुदा से पूछना है इस ज़ुल्म की सज़ा क्या है l

ताउम्र अकेलेपन में मैं आईने से बातें करता रहूँ
खुदा ने वो शख्स़ बनाया नहीं मेरी ख़ता क्या है l


                  ----- अभिषेक तन्हा

No comments:

Post a Comment