Sunday, 26 April 2020

"प्रिये एक नज़्म लिखते हैं"

  "प्रिये एक नज़्म लिखते हैं"

चलो प्रिये एक नज़्म लिखते हैं...!!!
तुम मुस्कुरा कर जुल्फें झटक देना
मैं जुल्फों में उलझ कर ठहर जाऊँगा ।
मैं अल्फ़ाज़ पिरोता रहूंगा
तुम तख्तीअ करना।



चलो प्रिये एक गज़ल लिखते हैं...!!!
तुम ज़रा मुझे करीब आने देना
मैं आखों में डूब आहें भरता जाऊंगा।
मैं शेर लिखता रहूंगा
तुम क़ाफ़िया देखना ।


🖋🖋🖋 अभिषेक तन्हा

Follow me on Instagram:--
Click here:- https://thekawyagni.blogspot.com/2020/04/blog-post_46.html?m=1 
काव्याग्नि

The fire of poetry..... The brand of poetry......... The quality of poetry....
Poetry blog by Abhishek Tanha Follow me for such poetry. Insta account :- kawyagni_official Like, support and share

No comments:

Post a Comment